नसीरुद्दीन शाह को नसीहत , हमारी तरह गाय को माता का सम्मान देना शुरू कर दें तो हर समस्या का समाधान हो जाएगा : अनिल विज
फ़िल्म अभिनेता नसीरूदीन शाह द्वारा
21 दिसंबर 2018
Share
876
नया हरियाणा
गाय को राष्ट्रीय पशु बनाने की मांग करने वाले हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने फिल्मी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को नसीहत दी है अगर वह भी हमारी तरह गाय को माता का सम्मान देना शुरू कर दें तो उनकी हर समस्या का समाधान हो सकता है ।
फ़िल्म अभिनेता नसीरूदीन शाह द्वारा " गांय और सिपाही की मौत " पर की गई टिप्पणी के बाद हरियाणा में गांय को राष्ट्रीय पशु बनाने की वकालत करने वाले केबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है । विज ने कहा कि हमारेके लिए गांय भी इतनी जरूरी है जितना जरूरी एक सिपाही और अगर यह भी हमारी तरह गाय को माता का सम्मान देना शुरू कर दे तो इस मसले पर समस्या का समाधान हो सकता है।