हिसार नगर निगम चुनाव परिणाम : गौतम सरदाना ने कांग्रेस को करारी शिकस्त दी
गौतम सरदाना की जीत से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के जिंदल परिवार और कुलदीप बिश्नोई परिवार का अस्तित्व हिसार से समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है।
19 दिसंबर 2018
Share
1238
नया हरियाणा
हिसार में नगर निगम चुनाव को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे लगभग ठीक वैसा ही हुआ है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रेखा ऐरन और बीजेपी प्रत्याशी गौतम सरदाना के बीच ही कड़ा मुकाबला चला। मगर गौतम सरदाना को उम्मीद से भी ज्यादा वोटों की बढ़त मिली और गौतम सरदाना को शहर की सरदारी मिल गई। अब बीजेपी के गौतम सरदाना शहर के नए मेयर होंगे। 15 वार्डों में से 11 पार्षद निर्दलीय बने हैं। अगर पार्षदों के समर्थन पर मेयर पिछली बार की तरह की मेयर चुना जाता तो इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी जोड़ तोड़ करती। मगर इस बार बाजी जनता के हाथ है। पुलिस मतगणना को लेकर मुस्तैद रही और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंचायत भवन से लक्ष्मीबाई चौक तक चार नाके लगाए गए।
गौतम सरदाना की जीत से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस के जिंदल परिवार और कुलदीप बिश्नोई परिवार का अस्तित्व हिसार से समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है। गौतम सरदाना (हिसार) से 20,370 वोटों से जीते।