सजा काट रहे अजय चौटाला को प्रतिष्ठित व्यक्ति का दर्जा कैसे मिला?
वकील हेमंत बत्रा का कहना है कि यह एक दोषी को महिमा मंडित कर रहा है
17 दिसंबर 2018
Share
2009
नया हरियाणा
टीचर भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे पूर्व सांसद व विधायक अजय चौटाला को अपने फेसबुक अकाउंट पर 'ब्लू टिक' के साथ 'पर्सन ऑफ एमिनेंस' का दर्जा मिला है. जिसके अनुसार अजय चौटाला एक प्रतिष्ठित व्यक्ति माने गए हैं. एक राजनेता के तौर पर उन्हें यह वेरीफाइड पेज दिया गया है. जिसके 3.45 फॉलोवर हैं और 3.48 फेसबुक अकाउंट होल्डरों ने इसे लाइक किया है. सांसद दुष्यंत चौटाला की हाल ही में बनी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की राजनीतिक गतिविधियों के वेब पर सीधे प्रसारण में भी इस पेज का काफी इस्तेमाल देखा गया है. इस सारे मामले पर टिप्पणी के लिए फिलहाल दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला दोनों ही उपलब्ध नहीं हो सके.
साइबर विशेषज्ञों के अनुसार सभी को फेसबुक और ट्विटर के प्लेटफार्म पर यह दर्जा आसानी से नहीं मिलता है. कई स्तर की परख के बाद ही 'ब्लू बैज' एप्लीकेशन मिलती है. नई दिल्ली के कॉरपोरेट वकील हेमंत बत्रा ने कहा है कि हरियाणा सरकार को फेसबुक से अजय चौटाला का वेरीफाइड पेज बंद करने के लिए कहना चाहिए. क्योंकि यह एक दोषी को महिमा मंडित कर रहा है. अजय चौटाला जेल में टीचर भर्ती घोटाले की सजा काट रहें हैं ऐसे में उनका यूँ प्रतिष्ठित व्यक्ति का दर्जा समाज के युवाओं के लिए गलत संदेश देता है.