सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार को बड़ी राहत, राफ़ेल मामले की नहीं होगी जांच - सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कीमत की समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं जबकि एयरक्राफ्ट की ज़रूरत को लेकर कोई संदेह नहीं।
14 दिसंबर 2018
Share
516
नया हरियाणा
Rafale मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत। राफेल विमान खरीद प्रक्रिया मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने राफेल विमान सौदा प्रक्रिया को लेकर दायर सभी याचिकाएं खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि ऐसे मामले में न्यायिक समीक्षा का नियम तय नहीं है। राफेल सौदे की प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है। 36 विमान खरीदने के फैसले पर सवाल उठाना गलत है। CJI ने कहा- कुछ लोगों की धारणा के आधार पर कोर्ट कोई आदेश नहीं दे सकता। इसलिए सभी याचिकाएं खारिज की जाती हैं। कोर्ट ने फ़ैसले मे आफसेट पार्टनर चुनने पर कहा कि उसे किसी का फ़ेवर करने के सबूत नही मिले। सुप्रीम कोर्ट ने माना - रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर चुनने में कमर्शियल फेवर के कोई सबूत नहीं। कहा- देश फाइटर एयरक्राफ्ट की तैयारियां में कमी को नहीं झेल सकता। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कीमत की समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं जबकि एयरक्राफ्ट की ज़रूरत को लेकर कोई संदेह नहीं।