सुहेब इलियासी : गुनाह का टीवी शो करने वाला गुनहगार
2000 में अपनी पत्नी अंजू की हत्या की थी. 17 साल बाद हुई उम्र कैद की सजा.
20 दिसंबर 2017
Share
1447
नया हरियाणा
21 वीं सदी की शुरुआत में सुहेब के शो का नाम 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' था। इससे पहले नब्बे के दशक की शुरुआत में लंदन से लौटे सुएब के इस शो की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने टीवी सीरियल निर्माता सुहेब इलियासी को पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार दिया है। साल 2000 में हुई पत्नी अंजू इलियासी की हत्या में कोर्ट ने आज सुहेब इलियासी को उम्र कैद की सजा सुनाई।
90 के दशक में सुहेब इलियासी टेलीविजन की दुनिया के सुपर स्टार से कम नहीं थे। इस शख्स ने अपने शो के माध्यम से खोजी पत्रकारिता की मिसाल पेश की।
कोर्ट ने 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। क्राइम शो इंडियाज मोस्ट वांटेड का एंकर रह चुका है सुहेब एलियासी।17 साल बाद सुहेब एलियासी को हुई उम्रकैद की सजा। गुनाह का टीवी शो करने वाला गुनहगार