हम ड्रम बिटर्स हैं लेकिन भूपेंद्र हुड्डा की तरह लेंड लूटर नहीं हैं : मनोहर लाल
दरअसल कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मनोहर लाल दोनों के लिए ये नगर निगम चुनाव साख का सवाल बना हुआ है।
12 दिसंबर 2018
Share
593
नया हरियाणा
5 राज्यों के चुनावी परिणामों ने जहां एक तरफ हरियाणा के नगर निगम चुनावों को रोचक बान दिया है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की तीन राज्यों में हुई जीत ने हौंसले बुलंद कर दिए हैं. पानीपत नगर निगम चुनावो में बीजेपी ने अपनी ताकत झोंकी हुई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री व पानीपत चुनाव प्रभारी अजय गौड़ पानीपत में बीजेपी मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंचे हुए हैं और पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं।
इनके अलावा पानीपत में बीजेपी मेयर व 25 प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खुद भी पहुंचे हुए हैं। इन चुनावों जहां बीजेपी की साख दांव पर लगी हुई है, वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व की साख दांव पर लगी हुई है। मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा हम ड्रम बिटर्स हैं लेकिन उनकी तरह लेंड लूटर नही है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश सरकार बनने पर 30 प्रतिशत भ्रष्टाचार रोका है। सभी प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री ने शपथ दिलवाकर भ्रष्टाचार नही करने व न करने देने की शपथ दिलवाई।
दरअसल कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा व मनोहर लाल दोनों के लिए ये नगर निगम चुनाव साख का सवाल बना हुआ है। इन चुनावों के परिणामों पर इसलिए भी सभी की नजरें बनी हुई हैं।