1986 बैच के आईएएस कुंडू का 32 साल के कार्यकाल में यह 32वां तबादला है।
7 दिसंबर 2018
Share
1444
नया हरियाणा
हरियाणा सरकार ने अफसरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। गुरुवार शाम सरकार ने 19 वरिष्ठ आईएएस और एक एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला के मामले को लेकर चर्चा में रही वर्णिका कुंडू के आईएएस पिता वीएस कुंडू का सरकार ने एक और तबादला कर दिया है।
1986 बैच के आईएएस कुंडू का 32 साल के कार्यकाल में यह 32वां तबादला है। इससे पहले सरकार ने उन्हें बीते वर्ष सितंबर में विज्ञान एवं तकनीक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर लगाया था। गुरुवार को हुए तबादलों में वरिंद्र सिंह कुंडू को खुड्डेलाइन पोस्टिंग देते हुए लेखन एवं मुद्रण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव लगा दिया। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक पद से आईएएस जे गणेशन की छुट्टी कर दी गई है, अब डी सुरेश मुख्य प्रशासक होंगे।