एसवाईएल नहीं बनने के पीछे सबसे बड़ा रोड़ा इनेलो ही रहा है : राव इंद्रजीत सिंह
अभय सिंह चौटाला ने इससे पहले राव इंद्रजीत पर आरोप लगाए थे.
7 दिसंबर 2018
Share
1269
नया हरियाणा
राव इंद्रजीत का अभय सिंह चौटाला पर पलटवार
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे व मेरे स्वर्गीय पिता राव बीरेंद्र सिंह पर जो आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद है। आज तक एसवाईएल नहीं बनने के पीछे सबसे बड़ा रोड़ा इनेलो ही रहा है। एसवाईएल नहर का निर्माण तो कभी का हो गया होता लेकिन इनेलो ने पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बादल परिवार के साथ अपनी दोस्ती के चक्कर में प्रदेश की जनता के हितों का भी सौदा कर डाला। जिसे असल मायने में लोगों के साथ विश्वासघात कहा जाएगा। इंद्रजीत राव ने कहा कि हरियाणा के मेहनतकश किसानों के हित का
रावी-व्यास जल समझौता करवाने में उनके पिता स्वर्गीय राव बीरेंद्र सिंह की अहम भूमिका थी। उस समय उनके पिता केंद्र में सिंचाई मंत्री का कार्यभार संभाल रहे थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व उनके पिता की मौजूदगी में 31 दिसंबर, 1981 को हुए रावी-व्यास जल समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।