मानेसर जमीन घोटाला की अगली सुनवाई होगी 19 दिसंबर को
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के ऊपर केसों की गिनती और गति दोनों बढ़ती जा रही हैं.
5 दिसंबर 2018
Share
614
नया हरियाणा
मानेसर लैंड डील मामले में मंगलवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें राजस्थान में चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त होने के चलते केस में मुख्य आरोपी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश नहीं हो पाए। मामले में अगली सुनवाई अब 19 दिसम्बर को होगी। हुड्डा के अलावा बाकी सभी आरोपी कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए। 19 दिसंबर को आरोपियों पर लगे चार्ज पर बहस होगी। मानेसर जमीन अधिग्रहण मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सहित 34 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है। जिसकी सुनवाई पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रही है। मानेसर लैंड डील केस
मानेसर लैंड डील केस में दरअसल मानेसर के 3 गांव में किसानों को अधिग्रहण के नाम पर डराकर उनसे सस्ती दरों पर जमीन खरीदकर बाद में बिल्डरों के साथ सांठगांठ कर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया था। आरोपियों ने मानेसर, नौरंगपुर और लखनौला के किसानों और जमीन मालिकों को आईएमटी के नाम पर जमीन अधिग्रहण का डर दिखाकर कुछ नेताओं के साथ मिलकर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी की थी। अधिग्रहण का डर दिखाकर किसानों से जमीन लेने के लिए आरोपियों ने कुछ दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर भी किए थे। आरोपियों पर हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर को औने पौने दाम पर बेचने का आरोप है।