यदि युवाओं को नौकरी देने के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे: करण चौटाला
कर्ण चौटाला राजनीति में काफी सक्रिय हो रहे हैं.
5 दिसंबर 2018
Share
1057
नया हरियाणा
इनेलो के युवा नेता करण चौटाला ने पंचकूला में पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम ने हरियाणा में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का नारा तो दिया लेकिन हरियाणा में महिलाओं और बेटियों की क्या स्थिति है यह हम सब जानते हैं। जो लोग यह कहते हैं कि कुछ दिन में चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को भी पार्टी से निकाल दिया जाएगा, शायद उन्हें नहीं पता कि चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है वह किसी को भी निकाल सकते हैं लेकिन उन्हें निकालने की कोई सोच भी नहीं सकता।
करण चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यदि युवाओं को नौकरी देने के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे।