कांग्रेस मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान का साथ ले रही है : अनिल विज
विज ने कहा पिछली बार सिद्धू पाक आर्मी चीफ के गले मिलकर आये थे.
1 दिसंबर 2018
Share
656
नया हरियाणा
पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को लेकर विवाद जारी है तो वहीँ सिद्धू ने कह दिया है कि वे पाकिस्तान दौरे पर अपने कैप्टन राहुल गाँधी से पूछ कर गये थे। इसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और सिद्धू दोनों को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान का साथ ले रही है और जो गठबंधन बना है उसमें पाकिस्तान भी पार्टी है और मोदी को हराने के लिए सिद्धू को पाकिस्तान में दूत बनाकर भेजा जा रहा है। देश के दुश्मनों के साथ हाथ मिलाने के लिए। विज ने कहा पिछली बार सिद्धू पाक आर्मी चीफ के गले मिलकर आये थे. इस बार जो भारत को मिटाने की बता करता है गोपाल चावला उसके साथ तस्वीरे खिंचवा कर आये हैं। इस बात का जवाब राहुल गाँधी को देना पड़ेगा।
भगवान हनुमान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दलित बताये जाने पर नई बहस छिड़ गयी है। जिसके बाद भाजपा नेता सत्यपाल जैन ने कह दिया है कि हनुमान आर्य थे। इसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हनुमान सभी के थे. ब्राह्मणों को वो ब्राह्मण नजर आते है, क्षत्रियो को वो क्षत्रीय, दलितों को वो दलित और आदवासियों को वो आदिवासी नजर आते हैं वो सभी के थे।