DC रेट पर नौकरी लगवाने के लिए महिला से दलालों ने हड़पे दो लाख, महिला ने की आत्महत्या
वापिस मांगने पर दी धमकी , महिला ने फंदे पर लटक की दी जान।
1 दिसंबर 2018
Share
929
नया हरियाणा
देश और प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, लेकिन सरकार की इस मुहीम को कुछ लोग सिरे नहीं चढ़ने दे रहे। ऐसे ही एक मामले कलायत के एक गांव में सामंने आया है. जहां पर कुछ दलालों ने विवाहित महिला से डीसी रेट पर नौकरी लगवाने के लिए दो लाख रूपये ले लिए। और नौकरी न लगने पर जब महिला और उसके परिजनों ने पैसे वापिस मांगे तो आरोपियों ने महिला से फोन कर अश्लील बाते करनी शुरू कर दी। और तंग आकर महिला ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।और महिला ने मरने से पूर्व सुसाइड नोट में आरोपियों के नाम लिख दिए. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मृतिका की लाश को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है और आरोपियो की तलाश जारी है।
परिजनों का आरोप है कि मृतिका से एनजीओ चलाने वाले तीन लोगों ने डीसी रेट पर लगवाने के लिए दो लाख रूपये लिए और धोखे में रख कर उसे अपनी एनजीओ में नौकरी दे दी. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो पैसे वापसी की मांग की. तब आरोपियों ने महिला से फोन पर अश्लील बातें करनी शुरू कर दी। और आरोपी एक दिन शराब पीकर महिला के घर आकर धमकाने लगा। जिससे निराश होकर सुसाइड नोट लिख कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।