हरियाणा सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार और डेरी विज्ञान व प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अध्यापकों और उनके समकक्ष कैडर के वेतनमान में संशोधन किया है।
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति का संशोधित वेतनमान 5,000 रुपये प्रतिमाह के विशेष भत्ते के साथ 2,10,000 रुपये निर्धारित किया गया है।
विश्वविद्यालय और शैक्षणिक स्तर 10 पर महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर का संशोधित वेतनमान 57,700 रुपये, शैक्षणिक स्तर 11 पर सहायक प्रोफेसर का संशोधित वेतनमान 68,900 रुपये, शैक्षणिक स्तर 12 पर सहायक प्रोफेसर का संशोधित वेतनमान 79,800 रुपये, शैक्षणिक स्तर 13-ए पर एसोसिएट प्रोफेसर का संशोधित वेतनमान 1,31,400 रुपये, शैक्षणिक स्तर 14 पर प्रोफेसर का संशोधित वेतनमान 1,44,200 रुपये और शैक्षणिक स्तर 15 पर प्रोफेसर का संशोधित वेतनमान 1,82,200 रुपये है। यह संशोधित वेतन पहली जनवरी, 2016 से लागू हो जाएगा।
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस वेतन संशोधन में पहली जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2019 तक लगभग 12.21 करोड़ रुपये की बकाया राशि शामिल होगी। बहरहाल, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा 50 प्रतिशत वित्तीय भार का वहन किया जाएगा और इसका वार्षिक वित्तीय भार लगभग 4 करोड़ रुपये होगा