हरियाणा कर्मचारी संघ सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ करेंगे आंदोलन
हरियाणा के सरकारी और कच्चे कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं.
28 नवंबर 2018
Share
895
नया हरियाणा
हरियाणा के सरकारी और कच्चे कर्मचारी एक बार फिर आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. सरकारी विभागों में सरकार के निजीकरण की नीतियों को लागू करने के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ ने निर्णायक आंदोलन जल्दी शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए जन सहयोग और जनता का समर्थन भी जुटाया जाएगा.
संघ की टीम गांव में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान धर्मबीर फोगाट व महासचिव सुभाष लांबा ने कहा कि सरकार विभाग का निजीकरण धीरे-धीरे सरकारी रोजगार को खत्म कर रही है. इसे कर्मचारी किसी सूरत में सहन नहीं करेंगे. ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.
ठेकेदार कर्मचारियों का एसआई और पीएफ का पैसा काटने के बावजूद खाते में जमा नहीं कराते. सर्व कर्मचारी संघ इसके खिलाफ रणनीति बनाकर आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले महीने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल भी काफी लंबी चली थी.