ओमप्रकाश चौटाला पर लगा 6 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
ओमप्रकाश चौटाला परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.
28 नवंबर 2018
Share
2472
नया हरियाणा
हरियाणा की राजनीति में इनेलो परिवार के भीतर की लड़ाई सारव्जनिक मंचों पर काफी मुखर और आक्रामक होती जा रही है. दूसरी तरफ ओमप्रकाश चौटाला की मुश्किलें बढ़ती हुई लग रही हैं.
प्रवर्तन निदेशालय की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को पेश करने का निर्देश दिया है. निदेशालय ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बाद यह शिकायत दायर की है. एजेंसी ने चौटाला पर करीब 6 करोड रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है.
तीस हजारी अदालत के विशेष सीबीआई जज सुनील कुमार सिसोदिया ने प्रवर्तन निदेशालय उर्फ ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेने के बाद चौटाला को 7 दिसंबर को पेश करने का निर्देश दिया है. वह फिलहाल जेबीटी भर्ती घोटाला मामले में 10 साल कैद की सजा काट रहे हैं. ईडी का आरोप है कि मई 1993 से मई 2006 के बीच भ्रष्टाचार और अवैध तरीके 6 करोड रुपए कमाए और उसे संपत्ति के रूप में दिखाया.