जानिए क्या है इनेलो के चंडीगढ़ कार्यालय का बदला हुआ पता
पहले वाला ऑफिस नैना चौटाला के प्लैट में था.
22 नवंबर 2018
Share
1096
नया हरियाणा
इनेलो के चंडीगढ़ कार्यालय का पता बदला है. इनेलो कार्यालय सेक्टर 4 के फ्लैट नम्बर 47 में शिफ़्ट हुआ है.
इनेलो के चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय को खाली करने के बाद आज दिग्विजय चौटाला यहां अपने फ्लैट पर पोजेशन लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह फ्लैट नंबर 17 उनकी माता जी नैना चौटाला के नाम है, और इनेलो की तरफ से इस दफ्तर को खाली कर दिया है, इसलिए आज वो इस फ्लैट की पोजेशन लेने के लिए पहुंचे हैं।
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि पार्टी की घोषणा नौ दिसंबर को होगी, इसलिए पार्टी के दफ्तर को लेकर अभी तय नहीं है, लेकिन इनसो की प्रदेश स्तरीय सभी गतिविधियां अब इसी दफ्तर से चलेंगी।