अजय चौटाला व अभय चौटाला के समर्थकों के बीच वर्चस्व की तलवारें खिंची हुई हैं।
22 नवंबर 2018
Share
834
नया हरियाणा
झज्जर के इनेलो कार्यालय में बुधवार को अजय चौटाला के नाम पर जमकर छीनी व हथौड़े बजे। यहां पार्टी कार्यालय में अजय चौटाला के नाम का लगा उद्घाटन पत्थर तोड़ दिया गया। पत्थर को तोड़ने के बाद वहां से गायब भी कर दिया गया। अजय चौटाला के नाम का उद्घाटन पत्थर तोड़ने का आरोप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके तथा बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रह चुके चौधरी नफे सिंह राठी पर लगा है। हालांकि राठी अपने ऊपर लगे इस आरोप को बेबुनियाद बताते हैं। लेकिन पत्थर किसने तोड़ा और वह गायब क्यों किया गया, इसका जवाब देने से राठी भी गुरेज कर रहे हैं। अजय चौटाला के इस उद्घाटन पत्थर को तोड़ने व गायब करने को लेकर दुष्यंत चौटाला के समर्थकों में काफी रोष है। उन्होंने इसे ओछी मानसिकता का परिचायक बताते हुए चौधरी देवीलाल के ट्रस्ट के नाम से जुड़ी प्रॉपर्टी को हड़पने की साजिश बताया है।
हरियाणा में चौटाला शासनकाल में झज्जर जिला मुख्यालय पर करीब 3000 वर्ग गज जगह में इनेलो का कार्यालय बनाया गया था। इस कार्यालय के बाहर कई दुकानें भी हैं और इन सभी दुकानों का किराया देवीलाल ट्रस्ट के नाम पर लिया जाता है। लेकिन जब से हरियाणा में इनेलो दो हिस्से हुए है। उसके बाद से अजय चौटाला व अभय चौटाला के समर्थकों के बीच वर्चस्व की तलवारें खिंची हुई हैं। कई स्थानों पर इनेलो व दुष्यंत समर्थकों के बीच झड़पें भी हो चुकी हैं।
ऐसे में, अजय चौटाला के नाम के उद्घाटन पत्थर को तोड़े जाना और समर्थकों का गुस्से में आना स्वाभाविक था। अजय चौटाला ने अपने समर्थकों को गुस्से पर काबू रखने को कहा है।