रोहतक में इनेलो दफ्तर से झंडा और अभय चौटाला के फोटो उतारे गए हैं।
पिछले दिनों अजय चौटाला परिवार ने इनेलो पार्टी का झंडा और चश्मा अभय चौटाला को गिफ्ट दे दिया था और खुद एक नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी।
जननायक जनता दल के नाम से नई पार्टी की घोषणा दिसम्बर में करने की संभावनाएं बता रहे हैं।
रोहतक बस स्टैंड के पास इनेलो दफ्तर से आज अभय चौटाला के पोस्टर हटा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि ये दफ्तर अजय चौटाला के नाम है, इसीलिए यह कार्यवाही की गई है।