रोडवेज कर्मचारी व युवक लड़ते रहे और आपस में वीडियो बनाते रहे !
कैथल में चेकिंग स्टाफ और युवाओं में खूब चला वीडियो बनाने का मामला
14 नवंबर 2018
Share
285
नया हरियाणा
कैथल में चेकिंग स्टाफ द्वारा युवाओं को टिकट न लेने के चलते उनको जुर्माने के लिए स्लीप काटकर हाथ में थमा दी लेकिन दोनो युवक खुद के पास बस पास होने की दुहाई देते रहे। उधर जब दोनों में कहासुनी बढ़ती गई तो दोनों ही एक दूसरे का खोट निकालते हुए आपस में वीडियो बनाने लगे। दोनो युवक कहने लगे कि आप सरकार व विभाग को चूना लगा रहे हैं और पर्ची काटने की बजाय जेब में पैसे डालेंगे। पास होने के बावजूद आपने कैसे पर्ची काट दी ? तो रोडवेज कर्मचारी सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप लगाते हुए उनकी वीडियो बनाते नजर आए। हुआ यूं कि आज सुबह कैथल में पुलिस लाइन के पास मुख्य मार्ग पर चेकिंग स्टाफ ने दो युवकों को पकड़ लिया। युवकों का कहना था कि वे स्थानीय विश्वकर्मा चौक से बस में चढ़े थे लेकिन यहां पर फ्लाइंग ने रोक लिया, उनके पास उनका बस पास था लेकिन इसके बावजूद भी चेकिंग स्टाफ ने उनकी एक न सुनी और उनसे पहले ही मोबाइल छीनने लगे और जेब से पर्स भी निकालने लगे लेकिन उन्होंने कहा कि जब उनके एक साथी के पास बस पास है तो वह दोनों की स्लिप क्यों काट रहे हैं ? उधर रोडवेज चेकिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआत में उन्होंने कोई पास नहीं दिखाया जब उन्होंने रशीद काट दी तो तब ये पास होने की बात कह रहे हैं। चेकिंग स्टाफ ने कहा कि ये दोनों झूठ बोल रहे हैं कि विश्वकर्मा चौक से चढ़े हैं बल्कि ये पीछे से यात्रा करते हुए आ रहे थे। जब चेकिंग के दौरान इनके पास से कोई ना टिकट मिला ना पास मिला तो उनको जुर्माना रसीद काटकर दी है। युवक नजदीक के गांव टयोंठा के रहने वाले थे लेकिन युवकों ने कर्मचारियों की वीडियो बनाना शुरू कर दी तो चेकिंग स्टाफ में से एक कर्मचारी ने भी सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप लगाकर युवकों की वीडियो बनानी शुरू कर दी। यह घटनाक्रम कम से कम 15 मिनट चला। उसके बाद रोडवेज कर्मचारी युवकों को वहीं छोड़कर बस में सवार होकर बस स्टैंड की तरफ निकल पड़े।