कैप्टन अभिमन्यु ने की घायल व्यक्ति की मदद, बची जान
सड़क दुर्घटनाओं में हम सभी को दायित्व बनता है कि हम मदद करें.
13 नवंबर 2018
Share
1011
नया हरियाणा
हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बीती रात सड़क पर घायल पड़े एक व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचवाकर उसकी जान बचाई. घटना करीब 10 बजे की है. वित्त मंत्री रोहतक से चंडीगढ़ लौट रहे थे. इलाज के बाद इस व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु बीती रात सड़क मार्ग से दिल्ली से चंडीगढ़ लौट रहे थे. इसी दौरान उन्होंने लालडू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना की वजह से घायल हुए एक व्यक्ति को देखा. उन्होंने उसे देखते ही अपनी गाडी रुकवा ली और अम्बाला पुलिस की पायलेट गाडी में मौजूद पुलिस कर्मियों को घायल व्यक्ति को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने को कहा. पुलिस कर्मचारियों ने घायल व्यक्ति गुरदीप सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी लालडू को लालडू के अस्पताल में दाखिल करवा दिया. अस्पताल में गुरदीप सिंह का समय रहते इलाज हो गया जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. गुरदीप सिंह को मंगलवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई. बताया जाता है कि गुरदीप सिंह किसी कार्य से अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था और एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी थी. जिससे वह घायल ही गया.