अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ 19 को करेंगे पीएम मोदी : मनोहर लाल
सीएसआर के क्षेत्र में हरियाणा की देश में इस तरह की नई पहल है |
13 नवंबर 2018
Share
599
नया हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से हुई बातचीत में कहा कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल हरियाणा बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास की धुरी के रूप में साबित होने वाले KMP एक्सप्रेस हाईवे को लोगों को समर्पित करेंगे, बल्कि गुरूग्राम के सुल्तानपुर क्षेत्र में आयोजित केएमपी के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के विकास की अनेक अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम के लिए सुल्तानपुर में कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण भी किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुग्राम के सेक्टर -29 स्थित पावर ग्रिड सभागार में पहुंचे और प्रदेश की पहली सीएसआर समिट का उद्घाटन किया | गौरतलब है कि हरियाणा विशेषकर गुरुग्राम में बहुत सारी मल्टीनेशनल कंपनियां हैं, जिनके लिए हर वर्ष अपना सीएसआर फंड खर्च करना अनिवार्य है| कंपनियों को अपने सीएसआर फंड के सदुपयोग में सहयोग करने के लिए हरियाणा में पहली बार इस तरह का आयोजन किया गया है | सीएसआर के क्षेत्र में हरियाणा की देश में इस तरह की नई पहल है |
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर सीएसआर फंड की देखरेख के लिए हरियाणा सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड का गठन भी किया | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश में सबसे पहले हरियाणा ने स्टेट सीएसआर पोर्टल तैयार किया है | अब सीएसआर फंड के सदपुयोग करने में कोई कठिनाई नहीं आएगी | भारत सरकार के कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डॉ मधुकर गुप्ता ने सीएसआर में नई पहल करने के लिए सीएम मनोहर लाल को बधाई भी दी |
इस मौके पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राव नरबीर सिंह, उद्योग मंत्री विपुल गोयल भी समिट में मौजूद रहे|