गुरुग्राम में 5 वर्षीय मासूम के साथ हैवानियत, दुष्कर्म के बाद बेरहमी से की हत्या
साइबर सिटी में 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है
12 नवंबर 2018
Share
894
नया हरियाणा
साइबर सिटी में 5 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल कल से लापता हुई मासूम बच्ची का शव नग्न हालात व रक्तरंजित अवस्था मे गुरुग्राम पुलिस ने सेक्टर 66 के सुनसान पड़े कमरे से बरमाद किया. शव पर चोट के कई निशान के साथ साथ शरीर पर एक भी कपड़े का न होना किसीं बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की और इशारा जरूर कर रहे थे. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
सवाल बार-बार खडा होता है कि आखिर कब तक मासूमों के साथ ये दरिंदगी होती रहेंगी....कभी निर्भया तो कभी रेवाडी कांड मुजफ्फरनगर तो कभी रोहतक ना जाने ये तारीख और जगह कब तक यू ही हमारे जेहन को हर एक ऐसी घटना के बाद झगजौर कर रखती रहेगी....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी हरियाणा की धरातल से बेटी बचाओ बेटी पढाओं जैसी मुहिम की शुरुवात की थी.....लेकिन ऐसी घटनाओं को देख आंख नम होजाती है....जिस मासूम को इस दूनियां को देखने की चाह बढ़ रही थी.....उस मासूम बच्ची को इस दरिंदगी से गुजरना पड़ेगा ये उसने कभी सोचा भी नहीं हो....शर्म आती है ऐसी सोच और ऐसी मानसिकता पर जो बेशर्मी की हदों को पार कर एक मासूम के साथ दरिंदगी करे.....
गुरुग्राम के सेक्टर-66 में मृतक मासूम अपने परिवार के साथ रहती थी...मासूम बच्ची का परिवार मजदूरी कर अपना जीवन निर्वाह कर रहा था....वेस्ट बंगाल के रहने वाले इस परिवार को ये नहीं पता था कि आज उनके उपर वो दर्द का पहाड टूटने वाला है....जिसके जख्म शायद कभी नहीं भरेंगे....उनके घर की मासूम परी को एक बेहशी दरिंदा नोच डालेगा.....दअसल मासूम रेश्मा अपने घर के बाहर खेल रही थी उसी दौरान करीब दोपहर 11 बजे उसके पडोस में रहने वाला सुनील उसे टोफी के बाहने वहां से लेकर चला गया और कुछ ही दूरी पर खाली पड़ झुग्गियों में उसे ले गया....जहां उसके साथ दुष्कर्म किया औऱ किसी को इस बारे में पता नहीं चले उसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया....यही नहीं परिवार के लोग मासूम को पूरी रात खोजते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला और सुबह सोमवार को करीब 9 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक मासूम बच्ची का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है.....और बच्ची के शरीर पर कपड़े भी नहीं है.....जिसके बाद वहां मौके पर पुलिस पहुंची और बच्ची की पहचान 5 वर्षीय लापता हुई के रुप में हुई.
वही सूत्रों की माने तो दुष्कर्म के दौरान मासूम को अंदरूनी ब्लीडिंग लगातार होती रही और जब रेप और हत्या के आरोपी का दिल भर गया तो दरिंदे ने पास में पड़ी किसीं भारी वस्तु मासूम के सर पर दे मारी. जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी. बहरहाल पुलिस ने एक और एफएआईआर की खाना पूर्ति कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.