किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले एफएआर दोगुना करेगी सरकार
सीएम ने अगले सप्ताह से 60 दिन के लिए ग्रुप हाउसिंग विंडो खोलने तथा टीओडी नीति को अगले 3 माह का विस्तार देने की घोषणा भी की।
27 अक्टूबर 2018
Share
580
नया हरियाणा
सरकार के 4 साल पूरे होने पर चुनावी तैयारियों का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों को जमीन अधिग्रहण के बदले एफएआर दोगुना करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर स्थित एक होटल में आयोजित 'राइजिंग हरियाणा अफॉर्डेबल हाउसिंग एंड हरेरा समिट' में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों ने जमीन अधिग्रहण के बदले फ्लोर एरिया रेश्यो सामान देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इस कारण अब उसे दोगुना किया जा रहा है। आमजन को सस्ते घर देने का वादा दोहराते हुए सीएम ने अगले सप्ताह से 60 दिन के लिए ग्रुप हाउसिंग विंडो खोलने तथा टीओडी नीति को अगले 3 माह का विस्तार देने की घोषणा भी की।
हरियाणा सरकार द्वारा पहली बार तैयार फिल्म नीति का मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां आयोजित कार्यक्रम में विमोचन किया। फिल्म पॉलिसी की वेबसाइट लांच करने के बाद उन्होंने कहा, कि राज्य सरकार के अनुसार फिल्म नीति बनाने से हरियाणवी सिनेमा को प्रोत्साहन मिलेगा। हरियाणा सरकार ने राज्य के लोक कलाकारों, सिनेमा, हरियाणवी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए प्रदेश में फिल्म नीति बनाने की पहल की है। हरियाणा एक जीवंत प्रदेश है जिसकी संस्कृति और बोली इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्मों और टीवी धारावाहिकों में धाक जमा रही है। इस नई पहल से हरियाणा का नाम और उसकी बोली को एक नई पहचान मिलेगी।