बीजेपी की सांपला रैली विफल, हरियाणा की जनता ने बीजेपी को दिखाया आईना : किरण चौधरी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें जाति विशेष का बताना दिखाता है कि बीजेपी की नीयत अंग्रेजो की तरह बांटकर राज करने की है.
10 अक्टूबर 2018
Share
1759
नया हरियाणा
कांग्रेस विधायक दल की नेता मती किरण चौधरी ने बीजेपी की सांपला रैली के बारे में बोलते हुए कहा कि कल की रैली से स्पष्ठ हो गया है कि बीजेपी व प्रधानमंत्री जी के पास जुमलेबाजी के अलावा और कुछ नही है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा SYL के ऊपर कुछ नहीं बोलना दिखाता है कि उन्हें हरियाणा के हितों की कोई परवाह नही है, पानी के अभाव में हर साल किसानों की फसल सुख जाती है और पर मोदी कह रहे हैं कि हरियाणा को पर्याप्त पानी दिया जा रहा है इससे तो यही साबित होता है कि या तो मोदी को हरियाणा की असलियत पता नही है या फिर वे जानबूझकर नहीं देखना चाहते।
किरण चौधरी ने करनाल , बाढड़ा, व दादरी में किसानों द्वारा जताया जा रहा रोष व धरने के हवाला देते हुए कहा कि आज किसान बुरी तरह बेहाल है और किसानों की बदहाली की जिम्मेदार बीजेपी सरकार है, फसल बीमा के नाम पर खातों से जबरदस्ती पैसे तो काट लिए जाते हैं पर मुआवजा नहीं दिया जाता, उन्होंने कहा कि हमारे किसान जब दिल्ली में जा रहे थे तो उनकी बात सुनने की बजाए बीजेपी सरकार ने किसानों पर लाठी, डंडों व पानी की बौछारों से हमला करवाया यह उनकी किसान विरोधी सोच को उजागर करता है।
किरण चौधरी ने कहा कि सर छोटूराम 36 बिरादरी के मशीहा थे व कभी जातपात की बात नहीं करते थे, प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें जाति विशेष का बताना दिखाता है कि बीजेपी की नीयत अंग्रेजो की तरह बांटकर राज करने की है, उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि बीजेपी राजनीतिक फायदा उठाने के लिए समाज को बाटना चाहती है और जातपात के नाम पर समाज को बांटने के अलावा बीजेपी के पास और कुछ नहीं है।