कर्मचारियों का बड़ा ऐलान- आगामी चुनाव में नोटा बटन दबाएंगे
सीएम आवास पर आमरण अनशन शुरू करने का फैसला
8 अक्टूबर 2018
Share
850
नया हरियाणा
रविवार को करनाल में हुई पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने सरकार के खिलाफ रैली कर ऐलान किया कि अगर पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई तो आने वाले चुनाव में नोटा बटन दबाएंगे. जिसका समर्थन लाखों कर्मचारियों ने हाथ उठाकर किया. पेंशन बहाली संघर्ष समिति के राज्य प्रधान विजेंन्द्र धारीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने 2004 में और हरियाणा सरकार ने 2006 में पुरानी पेंशन को बंद कर नई पेंशन स्कीम लागू की थी जो कर्मचारी हितों पर कुठाराघात था.
इसी के साथ वरिष्ठ उपप्रधान अनूप लाठर ने कहा कि अब कर्मचारी किसी भी दल के बहकावे में नहीं आंएगे. माहौल को गरमाता देख प्रशासन ने 10 अक्टूबर को सीएम से मिलाने का लिखित आश्वासन दिया. 10 अक्टूबर को कर्मचारियों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेगा. इसी के साथ विजेंन्द्र धारीवाल ने कहा कि यदि 1 नवंबर तक सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं करती तो सभी कर्मचारी सीएम आवास पर आमरण अनशन शुरू करेंगे.