अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री बन गए तुम लोगों के साथ क्या करेंगे : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अभय सिंह चौटाला के गोली मार देने वाले बयान पर भूपेंद्र हुड्डा नेे प्रतिक्रिया दी है.
14 सितंबर 2018
Share
2219
नया हरियाणा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने करण दलाल के लिए जो बयान दिए हैं वह काफी निंदनीय है प्रजातंत्र में यह भाषा शोभा नहीं देती l उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने का दावा करने वाले अगर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करेंगे तो मुख्यमंत्री बनने के बाद वह आम लोगों के साथ क्या करेंगे यह सोचने वाली बात है l पूर्व मुख्यमंत्री सोहना में जिलाध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज की चाची का निधन होने पर सोहना में पधारे थे l
कल इन दोनों गुटों की लड़ाई में आम आदमी पार्टी के नवीन जयहिंद भी कूद गए और उन्होंने कहा कि अभय सिंह चौटाला और भूपेंद्र हुड्डा दो गैंगों की लड़ाई है, नेताओं की नहीं. उन्होंने इन्हें गैंग कहकर नए विवादों को जन्म दे दिया है. हालांकि दोनों गुटों की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अभय चौटाला के विधानसभा के प्रकरण में हुड्डा के हाथ होने के सवाल पर कहा कि जो एफआईआर हुई है वह भी निराधार है तो बयान है वह भी निराधार हैं lसरकार द्वारा बिजली के बिल आधे किए जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के साथ बड़ा धोखा कर रही है 35% बढ़ाकर आज 26% बिल कम करके सरकार वाहवाही लूट रही है lउन्हें लोगों को फायदा पहुंचाना है तो साल 2014 में जितना बिल था।
उसका आधा करें तब बताया जाएगा कि जनता को कितना फायदा होगा lचुनाव को देखकर इस तरह के लुभावने सपने बीजेपी लोगों को दिखा रही है lउन्होंने पेट्रोल की भर्ती कीमतों को लेकर कहा कांग्रेस के समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारी कीमत थी लेकिन आज कीमत आधी है उसके बाद भी लोगों के जेब को काटा जा रहा है lकेंद्र सरकार व प्रदेश सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है lइस मौके पर उन्होंने कहां के बिजली आज के समय में बिजली गुल व बिल फूल की नीति बीजेपी काम कर रही है सत्ता में आने के बाद बिजली फुल व बिल आधे किए जाएंगे